अखिलेश के स्वागत को रुदौली बेताब, कार्यकर्ताओं में है जबरदस्त उत्साह

DNA Live

February 19, 2022

रुदौली की सरजमीं पर ऐतिहासिक होगी अखिलेश जी की जनसभा: आनंद सेन

रुदौली व बीकापुर विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही जनसभा

जनसभा के बाद सपा के पक्ष में पांचों विधानसभाओं में एक लहर चलेगी जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा: गंगा सिंह यादव

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल रुदौली में समाजवादी पार्टी के रुदौली प्रत्याशी पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व बीकापुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के समर्थन में संयुक्त रुप से एक जनसभा करेंगे। सूफियाना मोहल्ले में आयोजित इस जनसभा की तैयारियों के लिए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनसभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। श्री यादव ने बताया कि कल पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के पक्ष में पांचों विधानसभाओं में एक लहर चलेगी जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी पांचो विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी। सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान प्रत्याशी व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है और यहां की भी सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रुदौली के सूफियाना मोहल्ले में आयोजित जनसभा के लिए आज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और लोगों से यह अपील किया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचे और उनके विचारों को सुनें। इस अवसर पर
मुख्य रूप से चेयरमैन जब्बार अली, विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, रईस खान, बाबूराम गौड, जय सिंह यादव, चौधरी बलराम यादव, मो कमर राइन, मो अपील बबलू, रंजीत रावत, राम नरेश गुप्ता, रिजवान रसूल, मो अली, अंसार अहमद, अनिल यादव बबलू, शब्बीर अहमद, उमेश यादव, डॉ पुष्कर यादव, मोहम्मद आरिफ, सोनू खान, सुरेश इंसान, डॉ घनश्याम यादव, उत्तम कुमार, आशिक यादव, कपूर यादव, ओपी पासवान, रामचंद्र यादव, अवनीश प्रताप सिंह, जगन्नाथ यादव, प्रदीप कुमार तिवारी, निहाल अख्तर, विजय शंकर यादव, मुकीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment