अनूप चौधरी ने रामलला का किया दर्शन पूजन

DNA Live

July 13, 2022


अयोध्या। गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या पहुंचे सदस्य सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के अनूप चौधरी ने राम लला हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरु पूर्णिमा बधाई दी और कहा कि आज रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया गुरुदेव वा रामलला से प्रार्थना की है देश में अमन चैन शांति का माहौल रहे खासकर नौजवान साथियों से अपील की जो दूसरे पार्टियों के नेताओं के चक्कर में आकर दंगे फसाद करने में इंवॉल्व हो रहे हैं भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे वह सही मार्ग पर चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो ऐतिहासिक संकल्प है लक्ष्य अंतोदय प्रणय अंतोदय पथ अंतोदय एक आत्मनिर्भर एक सशक्त मजबूत भारत बनाने का जो सपना है उस सपने को पूरा करने के लिए मुझे विश्वास है कि सभी नौजवान साथी देशवासी बढ़-चढ़  अपना योगदान देंगे और साथ देंगे हमें विश्वास है कि एक दिन भारतवर्ष एक आत्मनिर्भर मजबूत बनेगा।

Leave a Comment