अयोध्या की समस्याओं से रुबरु हो रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह

DNA Live

June 13, 2022

सासंद बृजभूषण शरण सिंह संतो के साथ बैठकों का दौर शुरु हुआ, मंदिर- मंदिर जाकर संतो से पूछ रहे समस्या, ले रहे आशीर्वाद

पुजारी हेमंत दास की अगुवाई में भगवान रामलला व हनुमानजी पर टेका माथा

अयोध्या। उत्तर भारतीय के स्वभिमान यात्रा के ऐतिहासिक समापन के बाद अपने किये वादें के मुताबिक कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद अयोध्या के संतों के दुलारे बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर रामनगरी के संतो के साथ बैठकों का दौर शुरु कर दिया। इस बैठक में सिर्फ अयोध्या की मूलभूत सुविधाएं और जनसमस्याओं को लेकर सांसद साधु संतो से राय मशविरा कर रहे है। कैसे जनसमस्या खत्म हो विकास सही दिशा में हो इसको लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह कहते है कि जनसमस्याओं व मूलभूत सुविधाओं की एक लिस्ट संतो द्धारा तैयार करवाके उस लिस्ट को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सामने पेशकर उसका निस्तारण करायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि अयोध्या की जो समस्याएं हैं संतों के निर्देशन में उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में एक व्यायाम शाला बनवाने की भी घोषणा की। 

सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज मणिराम दास छावनी पहुंच कर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत नृत्य गोपाल दास महाराज व महंत कमलनयन दास का आशीर्वाद लिये। इसके बाद प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमानगढ़ी पहुंच अपनी श्रद्धा हनुमानजी को निवेदित की। फिर भगवान रामलला की शरण में अपनी हाजिरी लगाई। इसका नेतृत्व हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी संकट मोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष पुजारी हेमंत दास ने किया। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरिदास गोपाल पीठ पहुंच जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, रामलला सदन देवस्थान पहुंच जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य, श्रीराम बल्लभाकुंज पहुंच अधिकारी राजकुमार दास, महंत रामदास, बड़ा भक्त माल पहुंच महंत अवधेश दास, सुंदर सदन पहुंच महंत कृपालु रामभूषण दास, नागा रामलखन दास, प्रख्यात कथावाचक प्रेमभूषण जी, महंत अर्पित दास बुन्देलखण्ड का आशीर्वाद लिया।

Leave a Comment