गंगा जमुनी तहजीब के सबसे बड़े झंडाबरदार नन्हे मिंया ने सपा प्रत्याशी तेजनारायण पाण्डेय के समर्थन में उतरे मैदान में
सुल्तान अंसारी व मोहम्मद इमरान ने पवन का किया स्वागत, गूजा अखिलेश यादव जिंदाबाद का गगनभेदी नारा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। चुनावी बयार कही न कही समाजवादी पार्टी के पक्ष में दिख रही है। अयोध्या जो राजनीति का केन्द्र हमेशा रही है। अयोध्या से ही भाजपा ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अयोध्या जो भाजपा को संजीवनी देती है। वही अयोध्या एक बार फिर करवट लेने जा रही है। अयोध्या विधानसभा चुनाव अपने आप में बेहद खास है। इस विधानसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता है। इसी अभेध दुर्ग को पवन की सुनामी ने 2012 के विस चुनाव में उड़ाया था। इसके बाद मोदी लहर में 2017 पुनः भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया। इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है क्योंकि अयोध्या में भगवान रामलला का दिव्य भव्य मंदिर बन रहा है। वो मंदिर जो कभी भाजपा के लिए संजीवनी बूटी से कम नही था आज वही मंदिर भाजपा के चुनाव में कुछ खाम नही आ रहा है। इस सब के पीछे जनता का अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर जागरूक होना मुख्य वजह है। फिर भी भाजपा, विहिप और आर एस एस संगठन मिलकर मंदिर का रज व प्रसाद घर घर बाटकर मंदिर मुद्दे को भुनाने में लगे है। ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ताओं की फौज राम नगरी के रोड पर उतर गई है। जिसकी अगुवाई खुद सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन कर रहे हैं पवन की युवा टीम घर-घर दस्तक देख रही है और समाजवादी वित्तीय नीतियों से जन-जन को अवगत करा रही है। पवन के मेहनत को देखकर लोग ये कह रहे है इस बार पवन का चुनाव काफी मजबूत है। पवन के इर्द गिर्द भी भाजपा प्रत्याशी या कोई अन्य प्रत्याशी नजर ही नहीं आ रहे हैं। अयोध्या की गलियां गलियां घर घर पवन की यह दस्तक इस बात की नुमाइंदगी है कि समाजवादी पार्टी इस बार अयोध्या में इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। पवन का अयोध्या की जनता स्वागत कर रही है। पवन प्रचार के दौरान जिस घर पर जाते है वहा पहले उनको माला पहनाया जाता है फिर समर्थन की बात होती है। रामनगरी अयोध्या के गंगा जमुनी तहजीब के सबसे बड़े झंडाबरदार समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मिंया आज सपा प्रत्याशी अयोध्या के लोकप्रिय नेता तेजनारायण पाण्डेय पवन का अपने घर पर जोरदार स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत के लिए हुंकार भरी।नन्हे मिंया के साथ उनके दोनों पुत्र मोहम्मद इमरान अंसारी व समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने पवन का 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान अखिलेश यादव जिंदाबाद का गगनभेदी नारा भी लगा।मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मिंया ने कहा अयोध्या की पांचों सीट को जिताने के लिए मै और मेरा पूरा परिवार तन मन धन से लगेगा जिससे सूबे में समाजवादी सरकार बन सके।मोहम्मद इमरान अंसारी व समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने कहा कि वो घर घर जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार करेंगे जिससे पवन को ऐतिहासिक जीत मिले। इस मौके पर सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव,श्रीचंद यादव, रामदेव पहलवान,महंत आनंद दास हनुमानगढ़ी, बालयोगी महंत रामदास, शुऐब खान,अवधेश यादव, छात्र संघ अध्यक्ष आभास कृष्ण कान्हा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।