सोहावल पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी फिरदौस अहमद खान के बेटे अरकम खान क्राइस्टचर्च में एयरलाइन अकैडमी में पायलट कोर्स के लिये न्यूजीलैंड रवाना

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता जो अपने समाजसेवी के लिए न सिर्फ बीकापुर विधानसभा बल्कि आसपास के जिलों में भी मशहूर है हाजी फिरोज खान गब्बर जो समाजवादी पार्टी के नेता है। आज हाजी फिरोज़ खान गब्बर के छोटे भाई सोहावल विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी फिरदौस अहमद खान के पुत्र अरकम खान पायलट ट्रेनिंग के लिए न्यूजीलैंड रवाना हुए। अरकम खान न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एयरलाइन अकैडमी में पायलट कोर्स से सम्बंधित पढ़ाई एवं ट्रेनिंग केरेगें। अरकम खान बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे। 6 से 12 तक अरकम ने मुंबई के लोनावाला स्थित कैथिडरील विद्या स्कूल में पढ़ाई की है।
समाजसेवी फिरदौस खान ने बताया कि अरकम बचपन से ही पायलट बनना चाहता था। उसकी रूचि को देखते हुए पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि उसे इस कोर्स से संबंधित अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जाएगी।जिसके तहत आज अरकम न्यूज़ीलैंड जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए रवाना होते समय अरकम के बड़े पिता हाजी फिरोज़ खान गब्बर, हाजी सरफराज़ खान, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, शोएब खान,एशात खान, जावेद खान, शोएब खान, नफीस ने बधाई दी।