आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ रामनगरी के संतों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा
अयोध्या। आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ रामनगरी में संतों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। फिल्म के विरोध में रविवार को जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने अयोध्या कोतवाली में एक तहरीर दी है।
तहरीर में फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री एवं सेंसर बोर्ड पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने दिए गए तहरीर में कहा है कि सनातन धर्म को इतना सस्ता समझ लिया गया है जो देखो वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहा है। यदि आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। तो इसके भयावह परिणाम होंगे। अयोध्या कोतवाली के एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि उन्हें परमहंसाचार्य की तरफ से तहरीर मिली है। वह जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेंगे।