इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के ट्रस्टी बने हाजी फिरोज़ खान गब्बर 

DNA Live

September 3, 2022

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की मस्जिद पूरी दुनिया में मिसाल कायम करेगी: गब्बर

हाजी साहब मस्जिद निर्माण में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इस अल्लाह की नेक नियामत को सबसे खूबसूरत बनाने का कार्य करेंगे: फिरदौस

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी, कहा-पांच एकड़ ज़मीन पर निर्माण कार्य में आयेगी तेज़ी 

सोहावल-अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सोहावल स्थित ग्राम सभा धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए मिली 5 एकड़ ज़मीन की निगरानी एवं निर्माण कार्यो की देखरेख के लिए बने ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने बीकापुर विधान सभा से लोकप्रिय नेता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे समाजसेवी हाजी फिरोज़ खान गब्बर को ट्रस्टी नामित किया है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने पत्र जारी करते हुए बताया कि अयोध्या और उसके आस पास इनके काम और सामुदायिक सेवा के माध्यम से इंडो इस्लामिक संस्कृत विरासत को व्यवस्थित करने और सम्मान करने की अपार क्षमता को देखते हुए हाजी फिरोज़ खान गब्बर को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का ट्रस्टी नामित किया जाता है।

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन एक मस्जिद और सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण के लिए गठित एक ट्रस्ट हैस जिसमें अस्पताल, सामुदायिक किचेन और इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर शामिल हैस जिसमें आवंटित 5 एकड़ के प्लॉट में एक भी संग्रहालय शामिल है।

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट में सदस्य बनाए जाने के बाद हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि हमें उनके इस नेक काम में शिरकत करने का मौका मिला। मैं तहे दिल से इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के ट्रस्टियों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने मुझे इस लायक समझा और अल्लाह के इस नेक काम में हाथ बटाने का मौका दिया। मैं अपने पूरे दिल से इस नेक काम में हाथ बताऊंगा और निश्चित ही यह मस्जिद पूरी दुनिया में मिसाल कायम करेगी।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का ट्रस्टी बनने पर सोहावल ब्लाक के पूर्व प्रमुख समाजसेवी फिरदौस खान ने कहा कि हमारे बड़े भाई को अल्लाह के इस नेक कार्य में कार्य करने का मौका दिया गया है। मै सभी ट्रस्टी गणों का शुक्रिया अदा करता हूं। और अल्लाह के शुक्र से मैं आशा करता हूं का इस नेक काम में हाजी साहब बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इस अल्लाह की नेक नियामत को सबसे खूबसूरत बनाने का कार्य करेंगे। हाजी फिरोज़ खान गब्बर के इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का ट्रस्टी बनने पर समाजवादी पार्टी के नेता एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेराज खान, राशिद जमील, रौनाही प्रधान खुर्शीद अहमद, शोएब खान, पूर्व प्रधान मिर्जा शाहिद बेग, कोला प्रधान प्रतिनिधि आज़ादी सिद्दीकी, पूर्व प्रधान शफीक अहमद उर्फ अल्लन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर के ट्रस्टी बनने से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से मिली 5 एकड़ ज़मीन पर निर्माण कार्य में तेज़ी आयेगी।

Leave a Comment