एमएलसी चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल, पुलिस पर प्रधानों को उठाने का आरोप

DNA Live

April 8, 2022

एमएलसी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकारी मशीनरी का पूरा इस्तेमाल कर रही: आनंद सेन

अयोध्या। फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी चुनाव में निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस पर शनिवार को मतदान से पहले जिले के दो ब्लाकों के प्रधानों को उठाने का गंभीर आरोप लगा है। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि एमएलसी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकारी मशीनरी का पूरा इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रूदौली ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष गनौली प्रधान बलभद्र और मवई ब्लाक के अइथर प्रधान बबलू यादव को इलाकाई पुलिस अकारण उठा ले गई है। पूर्व विधायक ने कहा कि दोनों प्रधानों के परिवारों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई सामने नहीं आई है। पूर्व विधायक ने कहा कि यह दो प्रधान तो उदाहरण मात्र हैं, जिले भर में सपा समर्थित मतदाताओं को डराने धमकाने का दौर चल रहा है। श्री सेन ने कहा कि एमएलसी चुनाव में पराजय के भय से भाजपा सरकार खुलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। जिसके चलते मतदान की निष्पक्षता पर प्रश्न खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है और इसी खौफ से फैजाबाद अम्बेडकरनगर दोनों जिलों में सपा समर्थित मतदाताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Leave a Comment