ऐतिहासिक होगा नेताजी की श्रद्धांजलि सभा: हाजी फिरोज

DNA Live

October 19, 2022

बीकापुर विस के लोकप्रिय नेता हाजी फिरोज़ खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित होगी विशाल श्रद्धांजलि सभा

हाजी फिरोज खान गब्बर ने राजनैतिक दल के नेताओं के साथ पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनमानस से इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को शोकाकुल समाजवादी पार्टी परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल के जुबेर गंज सब्ज़ी बाज़ार में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे लोकप्रिय नेता हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में विशाल शोक सभा का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि नेता जी के दुखद निधन से प्रदेश नहीं पूरे देश में शोक की लहर है आगामी 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार समय सुबह 10 बजे सोहावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जुबेर गंज सब्जी बाज़ार में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें समाजवादी पार्टी सहित सभी दल के नेताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोहावल के पूर्व प्रमुख हाजी फिरदौस खान लगे हुए हैं।
आज हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने साथियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के लिए स्थान का निरीक्षण किया।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने समाजवादी पार्टी के ज़िम्मेदार साथियों एवं अन्य राजनैतिक दल के नेताओं के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से भी इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील की है।

Leave a Comment