कड़ी सुरक्षा के बीच में तपस्वी छावनी में हुआ त्रयाेदश संस्कार

DNA Live

September 12, 2022

महंत परमहंस दास ने हनुमानजी के दरबार के टेका माथा, गद्दीनशीन का लिया आशीर्वाद

जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीप दास, ट्रस्टी महेंद्र झा व श्रीमहंत राजेंद्र दास ने धर्म सम्राट श्री महंत ज्ञानदास महाराज का आशीर्वाद

डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा सहित आलाधिकारी ने महंत सर्वेश्वर दास महाराज को श्रद्धांजलि दी

अयोध्या। श्री राम नगरी अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साेमवार काे आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी, रामघाट में साकेतवासी महंत सर्वेश्वर दास महाराज का त्रयाेदश संस्कार सम्पन्न हुआ। जहां साकेतवासी महंत के उत्तराधिकारी परमहंस दास और तपस्वी छावनी परिवाराचार्य ट्रस्ट के सदस्य दिलीप दास ने संयुक्त रूप से तेरहवीं कार्यक्रम किया। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दाेनाें पक्षाें ने मिलकर दाे साै संत-महंताें का भंडारा किया। फिलहाल तपस्वी छावनी की महंती विवाद न्यायालय में चलेगा। काेर्ट जिसके पक्ष में निर्णय देगा। वही यहां का नया महंत हाेगा। 

सुबह महंत परमहंस दास ने बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचकर मत्था टेका। हनुमानगढ़ी पर सभी वरिष्ठ नागातीताें की तरफ से उन्हें गदा साैंपा गया। उसके बाद गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास रामायणी महाराज ने परमहंस दास काे आशीर्वाद दिया। तपस्वी छावनी में परमहंस दास व दिलीप दास समेत अन्य संत-महंताें ने साकेतवासी महंत सर्वेश्वर दास महाराज काे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। तो वही तपस्वी छावनी परिवाराचार्य ट्रस्ट के सदस्य महंत दिलीप दास, जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद के ट्रस्टी महेंद्र झा व निर्मोही अखाड़ा के श्री महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्री महंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस माैके पर अखाड़े के पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधवदास, हनुमान बाग के महंत जगदीश दास, हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरली दास, संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, हनुमानगढ़ी गद्दीनशीन के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश दास, महंत रामकृष्ण दास, महंत बलराम दास, महंत नंदराम दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, राजूदास, खाकचाैक श्रीमहंत बृजमाेहन दास, निर्माेही अखाड़ा श्रीमहंत राजेंद्र दास, महंत परशुराम दास, महंत सीताराम दास, जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र भाई झा, महंत डॉ. रामानंद दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत विवेक आचारी, महंत मुकेश दास, महंत कमलादास, मनीराम पहलवान, मामा दास, राजेश पहलवान, पार्षद पुजारी रमेश दास, आचार्य शशिकांत दास आदि संत-महंत व वरिष्ठ नागातीत उपस्थित रहे।

Leave a Comment