कायस्थ समाज के लोगों ने ग्रहण की सपा की सदस्यता ग्रहण

DNA Live

January 9, 2022

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन फैजाबाद के आलोक खरे व पूर्व उपमंत्री साकेत महाविद्यालय बिमलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने पार्टी का झंडा सौंपकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मिसम ने किया। इस मौके पूर्व मंत्री ने कहा कि आज कायस्थ समाज के ज़िम्मेदार साथियों ने पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत किया है, कायस्थ समाज का देश के विकास और देश की साझा संस्कृति बनाये रखने में  विशेष योगदान रहा है।महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज के मौजूदा हालात में बेरोजगारी, महँगाई से त्रस्त होकर मध्यमवर्गीय समाज का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ा है, महानगर अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वालो में जितेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव,आनंद श्रीवास्तव,परविंदर श्रीवास्तव, अशवनी श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव,जय प्रकाश भारती प्रधान, रोहित, धीरज,दिनेश ,सचिन कुमार,अनिल सोनकर,मो फकीब, हयात हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि  इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,मंसूर इलाही,विधानसभा प्रभारी मनोज जयसवाल,के पी सिंह,अखिलेश पांडे, योगेश श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना,अर्जुन यादव सोमू,अर्जुन यादव, सुरेंद्र यादव प्रधान, शाहबाज़ लकी, अंसार अहमद बब्बन, मक़सूद भोलू, मौजूद थे।

Leave a Comment