कुछ ही महीनों में प्रदेश की गद्दी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे सीएम: बालयोगी रामदास

DNA Live

December 19, 2021

सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डा अनुराग यादव का करतलिया बाबा आश्रम में हुआ जोरदार स्वागत

डा अनुराग को स्मृति चिन्ह भेंट करते महंत बालयोगी रामदास साथ में चौधरी बलराम यादव, छोटेलाल यादव, बाबूराम गौड़, दुर्गेश व राकेश

अयोध्या। समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डा अनुराग यादव का रामनगरी के सिद्धपीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम में महंत बालयोगी रामदास के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। डा अनुराग ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे बाबा महंत रामदास जी महाराज का आशीर्वाद मिला। मुझे पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसका मै पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। बालयोगी महंत रामदास महाराज ने कहा कि डा अनुराग यादव को जो भी जिम्मेदारी मिली है वे उसका अच्छे से अनुपालन करेंगे। इनके जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम सब मिलकर 2022 में इतिहास रचेंगे। समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। हमारे नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेगे जिससे प्रदेश एक बार फिर उत्तम प्रदेश बनेगा।
अयोध्या जिले की सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी की ही विजय होगी ऐसा स्वागत सम्मान के बाद उपस्थित लोगों के अंदर उर्जा भरते हुए रामदास जी महाराज ने कहा। उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में प्रदेश की गद्दी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे उसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से इस 3 महीने कार्य करना है अयोध्या के साथ साथ हम सभी को आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं कभी मनोबल ऊंचा उठाना होगा क्योंकि यही समय है जब हमें थोड़ा सा और जोर लगा कर के पार्टी को मजबूत करना है। इस अवसर पर छोटे लाल यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, राजकुमार यादव राजू, ननकन यादव, दुर्गेश सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Comment