उत्तराखंड में केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है. इस भयानक हादसे में 6लोगों की मौत हो गई है.
उत्तराखंड में केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है. यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था और तब ये हादसा हो गया है. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।