व्यासपीठ से मानस मर्मज्ञ प्रख्यात कथावाचक महंत अयोध्या दास के मुख से होगी रामकथा की अमृत वर्षा
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई त्यागी खाक चौक जो सिर्फ अयोध्या तक ही नही पूरे भारत वर्ष में जिसकी शाखा मंदिर है। वहां 22 फरवरी दिन मंगलवार से श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पूरे भारत से साधु संत महंत व साधक अयोध्या आ गये है। इस कथा महोत्सव में व्यासपीठ से श्रीराम कथा की अमृत वर्षा प्रख्यात कथावाचक महंत अयोध्या दास जी महाराज करेगें। रामकथा 22 से लेकर 2 मार्च तक समय 2 बजे से 6 बजे तक चलेगा। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती राजेश्वरी श्री परमेश्वर वैष्णव है। कथा प्रवक्ता महंत अयोध्या दास जी महाराज ने बताया कि परमपूज्य सद्गुरुदेव श्रीमहंत प्रहलाद दास जी महाराज के पावन स्मृति में यह श्री रामकथा महोत्सव हो रहा है। जिसमें पूरे भारत से श्रीमहंत , महंत महामंडलेश्वर व संत साधक आ रहे है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंत अयोध्या दास महाराज ने कल यानि मंगलवार को दोपहर 2 बजे समारोह पूर्वक होगा। इस मौके पर श्रीमहंत कृष्ण गोपाल दास महंत धर्मदास आदि लोग मौजूद रहे।
