गर्भवती शिक्षिका के घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं: राम बक्श 

DNA Live

June 2, 2022

सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव ने कहा, पुलिस अभियुक्तो को 48 घंटे के अंदर करें गिरफ्तार, नहीं तो आन्दोलन किया जायेगा

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गर्भवती विवाहिता शिक्षिका की दिनदहाड़े चाकू से मार कर के हत्या की गई।जिसको लेकर समाजवादी शिक्षक सभा ने आन्दोलन की चेतावनी दी। सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव ने कहा कि हत्या में शामिल अभियुक्तो को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर के निवासी सुप्रिया वर्मा उसके पति उमेश चंद्र वर्मा अपने परिवार के साथ जनपद अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में मकान बनाकर रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी बीकापुर शिक्षा क्षेत्र में अध्यापक के पद पर तैनात हैं। प्राथमिक विद्यालय अस करणपुर में तैनात 30 वर्षीय सुप्रिया वर्मा के पिता सुरेश वर्मा सिकरेटरी के पद पर तैनात हैं और श्रीरामपुरम कॉलोनी में मकान बनवा करके सुप्रिया वर्मा और उमेश चंद्र वर्मा दोनों निवास कर रहे थे। शिक्षक नेता रामबक्श ने कहा कि बुधवार को सुप्रिया वर्मा घर में थी उसके पति उमेश चंद्र वर्मा अपनी मां के साथ कुछ सामान को लाने के लिए बाहर गये थे। उसके घर में ऊपरी मंजिल पर कुछ मजदूर और मिस्त्री कार्य कर रहे थे। परंतु पहले से योजनाबद्ध तरीके से घात लगाए बैठे बदमाशों ने मौका पाते ही सुप्रिया वर्मा का घर में घुसकर के चाकू से उसकी हत्या कर दी जो अत्यंत असहनीय है। उन्होंने कहा कि यह हत्या उस समय की जाती है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद जी अयोध्या जनपद में उपस्थित रहते हैं। जहां घटना होती घटना से 4 किलोमीटर के अंतराल में मुख्यमंत्री उपस्थित रहते हैं। श्रीयादव ने कहा कि इस तरह की हत्या पूरी तरीके से साबित करती है कि भाजपा शासन में गुंडे अपराधी पूरी तरीके से उनका हौसला अफजाई है या तो किसी मंत्री,या किसी विधायकों के शरण में हैं नहीं तो इस तरीके से घटता होना संभव नहीं था। अभी 2 दिन पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों लंबे लंबे दावे कर रहे थे कि मेरे शासनकाल में महिलाएं, बेटियां सुरक्षित हैं उनकी तरफ कोई आंख उठा कर के देख नहीं सकता है लेकिन ये जीता जागता उदाहरण साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूरी तरीके से हत्या लूट डकैती बलात्कार चरम सीमा पर है। श्रीयादव ने कहा कि जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए अन्यथा शिक्षक सभा एवं शिक्षा प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष तथा प्रांतीय संगठन मन्त्री और दूर्स्थ बीटीसी शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव, मन्त्री अर्जुन भारतीय,शिक्षा प्रेरक संघ राकेश दूबे,बिबेक यादव, शिवकुमार यादव आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगे।

Leave a Comment