गौ सेवक बचई बाबा को संत करेंगे नमन, मंगलवार को होगा वृहद भंडारा

DNA Live

December 6, 2021

अयोध्या। अजंनी गौ सेवा समिति के संस्थापक श्री हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी से जुड़े वरिष्ठ नागा गौ सेवक बचई बाबा को रामनगरी अयोध्या के सभी संत महंत मंगलवार को श्रद्धांजलि देगें। हनुमान गढ़ी के संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया गया है श्रद्धांजलि सभा जिसमें संत धर्माचार्य पूज्य महाराज जी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है। यह आयोजन हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज के पावन सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में आज पारस बाटा गया। इस मौके पर संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत सत्यदेव दास, हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के कृपापात्र शिष्य महंत डा महेश दास, तुलसी दास छावनी के महंत जनार्दन दास, अभय दास सहित बड़ी संख्या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु मौजूद रहे।

Leave a Comment