महंत नृत्य गोपाल दास ऐसे संत है जो हमेशा भक्त और भगवान के लिए समर्पित रहते है हम सभी की इच्छा है श्री महाराज के करकमलों द्वारा श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो: देवेंद्रप्रसादाचार्य




अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास के 84 वें जन्मोत्सव पर संत सम्मेलन में दशरथ महल बड़ा स्थान के महंत विंदुगद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य ने कहा कि श्री महाराज नृत्य गोपाल दास ऐसे संत है जो हमेशा भक्त और भगवान के लिए समर्पित रहते है हम सभी की इच्छा है श्री महाराज के करकमलों द्वारा श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो। श्री राम लला श्री महाराज जी को दीर्घायु प्रदान करें। विश्व हिंदू परिषद के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि हम लोग के लिए सबसे सुखद बात यही है श्री महाराज जी स्वस्थ हम लोगों के बीच में हैं और उनका संघर्ष है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
नेपाल से पधारे जगतगुरु कृष्णदास महाराज ने कहा कि श्री महाराज जी देश में ही नहीं विदेशों में भी हिंदू जागरण का कार्य किए हैं आज जानकी जी की जन्मस्थली से यही कामना करता हूं महाराज जी दीर्घायु हो शतायु जिससे श्री राम मंदिर के साथ उनका आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहे। नेपाल हिंदू राष्ट्र का लेकिन उसे भी धर्मनिरपेक्ष राज्य कर दिया गया है मैं सभी मनुष्यों से आकर्षित करना चाहता हूं हिंदू राष्ट्र ही होना चाहिए। सुदामा कुटी के महंत सुतीक्ष्ण दास ने कहा कि जैसे भागीरथी के पूर्वजों ने गंगा को लाने का प्रयास किया लेकिन श्री राजा भगीरथ को मिला ऐसे ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का श्रेय महाराज जी को दिया जाएगा और उनके संरक्षण में भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा रामलला उन्हीं के संरक्षण में मंदिर में विराजित होंगे।
संत सम्मेलन में पूर्व सांसद महंत डॉ रामविलास दास वेदांती, रंग महल महंत रामशरण दास, जगतगुरु आनंताचार्य, बावन मंदिर के वैदेही बल्लभ शरण, जगतगुरु सत्यानंद सरस्वती, महंत गौरी शंकर दास, महंत पवन शास्त्री, हरियाणा से धर्म देव दास, रंग वाटिका के महंत हरिसिद्ध शरण, केरल शक्ति सामंतानंद दास, श्रीराम वल्भाकुंज वेदांती मंदिर के अधिकारी राजकुमार दास श्रीराम कथा के मर्मज्ञ प्रेमभूषण महाराज सहित सैकड़ों संत ने अपने विचार व्यक्त किए।उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास महाराज ने सभी संतो का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह सांसद बृजभूषण शरण सिंह महामंडलेश्वर गिरीश दास महंत शशिकांत दास,मणिराम दास छावनी के महेंद्र दास आनंद शास्त्री व विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।