जानकी घाट बड़ा स्थान में व्यासपीठ से कथाव्यास क्रान्तिकारी व्याख्याता स्वामी बाल भरत कहेंगे रामकथा
रसिक पीठाधीश्वर श्रीमहंत जनमेजय शरण जी महाराज के अध्यक्षता में होगी कथा, जुटेंगे देश विदेश से संत साधक
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ श्री जानकी घाट बड़ा स्थान में 22 से 29 मार्च तट होगी श्रीराम कथा। परबतसर सिटी नागौर राजस्थान व निकटवर्ती क्षेत्र के भक्तों द्धारा आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धरा पर साकेतधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विराट संगीतमय श्रीरामकथा रसिक पीठाधीश्वर श्रीमहंत जनमेजय शरण महाराज के पावन अध्यक्षता में होगा। कथा महोत्सव में शामिल होने के लिए देश विदेश से संत साधक आ रहे है। रामकथा का भव्य शुभारंभ 22 मार्च को होगा। उसके पहले मंदिर से श्री हनुमानगढ़ी के शाही निशान के साथ भव्य बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी जो सरयू तट तक जायेगी इसके बाद शोभायात्रा पुनः मंदिर वापस आयेगी। कथा महोत्सव के व्यास क्रान्तिकारी व्याख्याता स्वामी बाल भरत जी कहते है कि वह धामों में कथा कहते है। धाम में कथा कहना व सुनना बहुत ही फलदायी होता है। उन्होंने कहा कि श्री किशोरी जी के नित्य लीलाभूमि में ये दिव्य कथा होगी। कार्यक्रम की जानकारी देते समय महंत जनमेजय शरण, महंत बलराम दास, महंत पवन कुमार दास शास्त्री जी, महंत अंगददास, महंत कृष्ण कुमार दास,महंत वरुण दास सहित बड़ी संख्या में संत महंत मौजूद रहे।