जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से तपस्वी छावनी के महंथी विवाद का हुआ पटाक्षेप

DNA Live

September 11, 2022

साकेतवासी महंत सर्वेश्वर दास महाराज का संयुक्त रुप से 12 सितंबर को होगा तेरहवीं भंडारा, महंत पद का निर्णय न्यायालय पर छोड़ा

अयोध्या। 30 अगस्त से आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में चल रहा महंथी के विवाद जिला प्रशासन के पहल पर हुआ पटाक्षेप। सभी अटकलों पर लगा विराम दोनों पक्ष साकेत वासी महंत सर्वेश्वर दास महाराज का संयुक्त रुप से 12 सितंबर को करेंगे तेरहवीं का भंडारा महंत पद का निर्णय न्यायालय पर छोड़ा गया। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या के संतो के पहल से विवाद को सर्वसम्मति से हल कर लिया गया है। 12 तारीख को सभी लोग मिलकर के महाराज जी के तेरहवीं पर भंडारा करेंगे इस पर कोई बात विवाद नहीं होगा। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था जैसे पहले थी वैसे चलती रहेगी दोनों पक्षों के सहमति से सभी काम होंगे कोई विवाद होने की संभावना नहीं है फिर भी सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहेगी।

 परमहंस आचार्य ने बताया की पूज्य साकेत वासी महंत सर्वेशर दास के साकेत वास के उपलक्ष्य में 12 तारीख को भंडारा सुनिश्चित हुआ है जो हमारे और दिलीप दास महाराज के सहयोग से संपन्न होगा महंती का निर्णय न्यायालय पर छोड़ दिया गया है जो न्यायालय निर्णय लेगा वह हम लोगों को सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि हमारे बीच जो थोड़ी बहुत मतभेद था उसको समाप्त कर लिया गया है अब कोई विवाद नहीं है मैं सभी संतो के चरणों में दंडवत करते हुए क्षमा मांगता हूं कि अगर मन क्रम वचन से मुझसे कुछ भूल हो गई हो या मैंने अपशब्द कहा हो तो मुझे क्षमा करें और सभी लोग आपसी सहयोग से भंडारे को संपन्न कराएं।

 जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद के महंत दिलीप दास महाराज ने बताया कि कोई भी किसी प्रकार का मतभेद नहीं है 200 महंतों के बीच भंडारा संपन्न होगा और आपसी मतभेद को समाप्त कर लिया गया है हमारे बीच में अब कोई विवाद नहीं है जो भी न्यायालय में में निर्णय होगा वह मान्य होगा। जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या के सभी संतो महंतों के सुझाव से और आपसी सहमति से निर्णय लिया गया जो सभी को सर्वमान्य है और 12 सितंबर को सभी की उपस्थिति में भंडारा होगा। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन का भी धन्यवाद देता हूं जो इतनी सूझबूझ के साथ समस्या का हल कराया और सभी पूज्य संतों महंतों को भी मैं धन्यवाद देता हूं कि आपसी सहमति से सारे काम संपन्न होंगे।इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत माधव दास,संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, विन्दुगद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य की शिष्य मंगल पीठाधीश्वर कृपालु राम भूषण दास, महंत बलराम दास, हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डॉक्टर महेश दास,महंत डॉ रामानंद दास, वैद्य मंदिर के महंत राजेंद्र दास, खाक चौक के श्री महंत बृजमोहन दास, संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास, हनुमानगढ़ी के महंत नंदराम दास, पुजारी हेमंत दास, मामा दास, अभिषेक दास सहित दर्जनों संत महंत उपस्थित रहे।

Leave a Comment