ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर भंडारे की रही धूम

DNA Live

May 31, 2022

बड़ी तादात में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

अयोध्या। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार पर आज शहर के रिकाबगंज क्षेत्र में एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया ।इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि जेठ के प्रत्येक मंगलवार को ऐसे आयोजन करने से न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि लोगों को संतुष्टि भी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस माह के चारों मंगलवार को जिले में विविध आयोजन किए जाते हैं जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान हमारे आराध्य हैं और उनकी दया से ही हम सभी अपने कर्म को कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आज दोपहर से भंडारा स्थल पर बड़ी तादाद में लोगों ने एकत्र होकर अपने आराध्य का स्मरण किया और प्रसाद ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रिकाबगंज क्षेत्र में आयोजित इस भंडारे में हजारों की तादाद में लोगों ने उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य कमाया श्री यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू, वरिष्ठ नेता मो हलीम पप्पू, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, संजीत सिंह, शिक्षक सभा जिलाअध्यक्ष, दान बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता बलराम मौर्या, ब्लाक अध्यक्ष तरजीत गौड़, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, महंत बालयोगी रामदास, पार्षद उमेश यादव विशाल पाल, जगत नारायण यादव, देवेश सिंह मिक्की, वरिष्ठ नेता पारसनाथ यादव,राहुल यादव पिंटू,महंत आनन्द दास, आकाश यादव महिला सभा महानगर अध्यक्ष सरोज यादव संत प्रसाद मिश्रा अजय विश्वकर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता मंसूरी इलाही पार्षद राम भवन यादव प्रभु नाथ जायसवाल युवा नेता पंकज पाण्डेय आशु सिंह नीरज तिवारी संटी तिवारी राम नेवल पाल इमरान खान शशांक यादव अंजनी पाण्डेय प्रताप जायसवाल राकेश कुमार रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment