डकोर पीठ सन्त सेवा में सबसे आगे : मंगलपीठाधीश्वर

DNA Live

September 17, 2022

रामनगरी पहुंचने में सन्तों ने किया मंगल पीठाधीश्वर का स्वागत

40वीं पुण्यतिथि पर कल धर्माचार्य करेगे परमपूज्य स्वामी रामबालक दास को नमन

अयोध्या। महात्यागी कैंप कनक महल मंदिर जानकीघाट अयोध्या में परमपूज्य संत शिरोमणि स्वामी रामबालक दास जी महाराज की 40 वीं पुण्यतिथि 19 सितंबर को टीलाद्वाराचार्य मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट स्वामी श्री माधवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में हर्षाल्लासपूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर संत सम्मेलन का भी आयोजन होगा। आये हुए संत धर्माचार्यों का स्वागत परम्परागत रूप दक्षिणा भेट विदायी के साथ मंगलपीठाधीश्वर जी महराज करेगें। जानकारी देते हुये चौदह भाई महात्यागी के श्री महंत सीतारामदास महात्यागी जी ने बताया कि  परमपूज्य साकेतवासी अनन्त विभूर्षित संत शिरोमणि स्वामी रामबालक दास जी महाराज को संत-महांत एवं भक्तगण पुष्पांजलि अर्पित करेगें इस अवसर पर वृहद भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। मंगलपीठाधीश्वर माधवाचार्य जी महाराज ने बताया कि डकोर पीठ सन्त सेवा में सबसे आगे रहते है। पूरे भारत में करीब 8 हजार मंदिर है डकोर पीठ का। उन्होंने बताया कि रामानंद सम्प्रदाय की पूरे देश में 52 गद्दी है जिसकी सर्वप्रथम गद्दी डाकौर दाऊ जी मंदिर खाकचौक है। जिसके गद्दीपति परमपूज्य श्री रामबालक दास जी थे। अब उस गद्दी पर टीलाद्वाराचार्य मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट स्वामी श्री माधवाचार्य जी महाराज है। इस मौके पर जगन्नाथ पुरी पापुड़िया मठ बाहर भाई इंडिया के श्री महन्त रामकृष्ण दास, मंहन्त श्री हरिओम दास जी बासवाडा महामंत्री खालसा परिषद,मंहन्त हरिदास जी सिहौर अधिकारी डडिया खालसा, मंहन्त शंकरदास जी बडोदरा, महात्यागी कैम्प के मंहन्त सीताराम दास त्यागी, मंहन्त भक्तिदास नासिक, महंत गरीब दास,महंत पूर्णचंद्र दास,महंत रामचरण दास,महंत नरहरि दास व माधवाचार्य जी महाराज के प्रिय शिष्य समाजसेवी वीरेंद्र मिश्रा जी सहित सौकड़ों सन्त महन्त व भक्तगण मौजूद रहे।

रामनगरी अयोध्या पहुंचने पर टीलाद्वाराचार्य मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट स्वामी श्री माधवाचार्य जी महाराज का राघव मंदिर के महंत कुलदीप दास महाराज ने ढोल नगाड़े के बीच 101 किलो की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

Leave a Comment