मामा साधु यादव की नाराजगी पर तेजस्वी ने कही बड़ी बात…



तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल का नया नाम राजश्री यादव होगा,कहा पिता लालू यादव ने उनको दिया ये नाम
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी के नाम को लेकर सारा कन्फ्यूजन दूर हो गया है। उन्होंने खुद पटना में मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि उनकी दुल्हन का नाम रेचल है। हालांकि उन्होंने कहा कि अब वो राजश्री यादव के नाम से जानी जाएंगी।
दिल्ली में शादी के बाद सोमवार को तेजस्वी पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे हैं। राबड़ी आवास पर उनके स्वागत के लिए परिवार के साथ-साथ आरजेडी के कई बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पत्रकारों से बात भी की।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का नाम दरअअसल रेचल है। हालांकि अब वह राजश्री के नाम से पुकारी जाएंगी। पिताजी ने ये नाम दिया है।ऐसे में मुझसे शादी के बाद जाहिर है कि अब वह राजश्री यादव कहलाएंगी।
वहीं, गुपचुप तरीके से दिल्ली में शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘शादी कभी छिपती नहीं है। अगर तामझाम के साथ शादी करता तो जाहिर है राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और तमाम लोग आते तो भीड़ बढ़ती। फिर कैसे परिवार के लोग वहां जुटते।कोरोना काल का भी हमें ध्यान रखना था.’
मामा साधु यादव की नाराजगी पर तेजस्वी ने कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि वे बड़े लोग हैं, मैं पहले भी सम्मान करता था, अभी भी उनका सम्मान करता हूं। वैसे भी जिस लड़की के साथ मेरी फोटो को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं, मेरी बीवी वह लड़की नहीं है। इसके परिवारीजनों के बीच सारे रस्म अदायगी हुए।