अयोध्या से दर्जनों महंत, नागा साधुओं के साथ कुम्भ मेला अधिकारी प्रयागराज से मिले

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ श्री हनुमान गढ़ी से अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के नवनियुक्त श्री महंत मुरली दास आगामी कुंभ मेला की तैयारियों में अभी से ही जुट गए। कुंभ मेला को लेकर मेला अधिकारी से मिलने आज दर्जनों नागा साधुओं के साथ कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज अरविंद चौहान से मिले। श्रीमहंत मुरली दास ने कुम्भ मेले से सम्बन्धित समस्त प्रकार की व्यवस्था एवं बैठक की सूचना की समस्त जानकारी देने हेतु तथा बैठक में शामिल होने हेतु प्रार्थना पत्र अरविंद चौहान आईएएस अधिकारी कुम्भ मेला अधिकारी
प्रयागराज को पत्र दिया। उन्होंने मेलाधिकारी से आगे की मेला संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की। श्रीमहंत मुरली दास जी के साथ गद्दी नशीन के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा महेश दास,आचार्य सत्यदेव दास, पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, नागा इंद्रदेव दास, पहलवान राजेश दास, वरिष्ठ पुजारी हेमन्त दास, नागा अभिषेक दास, नागा मामा दास, नागा विराट दास, रिंकू दास, मुख्तार हनुमानगढ़ी जय प्रकाश श्रीवास्तव, अजय, समाजसेवी शिवम श्रीवास्तव, मुरली पांडेय सहित बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहें।