पंजशीर घाटी में झुकेगा तालिबान? अहमद मसूद बोले- बातचीत की है उम्मीद, पर लड़ने से परहेज नहीं

[email protected]

August 24, 2021

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक रहे अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने फिर से अपनी बात दोहराई है। उन्होंने कहा है कि वह पंजशीर प्रदेश को कभी किसी को नहीं सौपेंगे। उन्होंने कहा है कि चाहे तालिबान उत्तरी अफगानिस्तान में पहाड़ी घाटी के पास अपनी सेना बढ़ा ले लेकिन हम पंजशीर प्रदेश को तालिबान को नहीं सौपेंगे। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह मसलों को हल करने के लिए बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन अगर बातचीत विफल रहती है तो वह युद्ध के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment