प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीर्थ स्थलों का हो रहा कयाकल्प: अनूप

DNA Live

May 31, 2022

रेल मंत्रालय भारत सरकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

यात्रियों सुविधाओं के लिए मिली खामियां पर अधिकारियों को चेताया कहा सरकार के मंशा के अनुरूप जनता को सुविधा मिलना चाहिए, नही तो कार्यवाही होगी

अयोध्या। रामनगरीअयोध्या पहुंचे रेल मंत्रालय भारत सरकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण। स्टेशन के मेन गेट से लेकर स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था पंखे शौचालय खानपान व्यवस्था जैसी यात्रियों की सुविधाओं के लिए मिली खामियां पर अधिकारियों को चेताया कहा सरकार के मंशा के अनुरूप जनता को सुविधा मिलना चाहिए, नही तो कार्यवाही होगी।अनूप चौधरी ने कहा कि आज जनपद अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कुछ समय पश्चात ही रात्रि में लगभग 8 बजे फैजाबाद स्टेशन जो पहले हुआ करता था उसे हम सब नेता देश के यशस्वी ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एवं यशस्वी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनपद अयोध्या के सभी प्रतिनिधियों ने मिलकर इस स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रखने का काम किया है। आम जनमानस की जो मांग थी जिसको देखते हुए हमारे मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी ने रेल मंत्री जी ने आम जनमानस के भावनाओं का सम्मान करते हुए फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया। मैंने कल उसका निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिस तरह से पहले की सरकारों में धार्मिक स्थलों का एक प्रकार से कहा जाए तो उनकी पूछ नहीं होती थी। उसके आसपास बने रेलवे स्टेशनों को कोई गलती से भी देखना नहीं चाहता था ।आज के समय में रेलवे स्टेशन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है पहले और अब में बदलाव जरूरत से ज्यादा हुई है पहले लोगों को बैठने का व्यवस्थाएं नहीं होती थी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होती थी शौचालय की व्यवस्था नहीं होती थी जहां बैठे हैं वहां नहीं है व्यवस्थाएं पहले से काफी सक्रिय हैं। इसके लिए मैं रेल विभाग के सभी बड़े कर्मचारियों को बधाई देता हूं।

Leave a Comment