अयोध्या। काशी जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सपरिवार आज पौराणिक पीठ नाका हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की आरती में सम्मलित हुए। हनुमान जी का दर्शन पूजन किये। पौराणिक पीठ नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास महाराज ने प्रहलाद मोदी को अंगवस्त्र, रामनामी व माला पहना कर स्वागत किया व रामदरवार भेट किया। पीठ की तरफ से प्रसाद व आयुर्वेदिक औषधि भी प्रदान की गई। सपरिवार उन्होने पीठ के महन्त जी को रूद्रांक्ष की माला व शाल भेट किया। सपरिवार मोदी जी ने स्वअल्पाहार ग्रहण किया। 1 घंटा रूकने के बाद काशीपुरी प्रस्थान किया एवं महंत रामदास जी को अहमदाबाद गुजरात आने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर महन्त रामदास, महामण्डेलश्वर स्वामी गिरीशदास, जिला पंचायत प्रतिनिधि रोहित सिंह, मंदिर के ट्रस्टी संतोष कुमार मिश्र, रामनेवाजदास, डा0 शैलेश पाण्डेय, अभिलाष शुक्ला, ज्ञानचन्द्र केशरवानी, शिवभोला सिंह ने भी प्रहलाद मोदी जी का भव्य स्वागत सत्कार किया।