दूल्हा जयमाला लेकर खड़ा था, प्रेमी आया और दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में दिखाई जाने वाली बेवकूफियां किस हद तक लोगों का दिमाग खराब करती हैं, इसका जीता जागता उदाहरण गोरखपुर में देखने को मिला। 1 दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में,मौका था एक शादी का। शादी थी तो दूल्हा, दुल्हन, बाराती, घराती सब थे। लेकिन एक शख्स ने शादी का पूरा माहौल खराब कर दिया।
बुदहट इलाके में एक शादी चल रही थी। 1 दिसंबर को यहां अचानक एक शख्स पहुंचा और दुल्हन की मांग में उसने जबरन सिंदूर भर दिया। दुल्हन ने जब उसे हटाने की सिंदूर मिटाने की कोशिश की तो उस शख्स ने खूब सारा सिंदूर उसके सिर पर थोप दिया। घटना जयमाल के दौरान हुई।
दुल्हन की मांग में जबरन सिंदूर लगाने वाले शख्स ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। बताया जा रहा है कि जबरन सिंदूर लगाने वाला शख्स लड़की का पूर्व दिलजला प्रेमी था। वो कुछ महीने पहले वो काम के सिलसिले में शहर से बाहर चला गया। इस दौरान लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जब लड़के को इस बारे में पता चला तो उसने फिल्मी तरीके से अपने प्यार का इजहार करने का फैसला किया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बार सफल न होने पर लड़का दोबारा कोशिश करता है। दोबारा कोशिश करने पर लड़की के घरवाले उसे रोकने की कोशिश करते हैं। इतने में भगदड़ मच जाती है और कई लोग स्टेज से गिर जाते हैं।
इस घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने 112 डायल करके पुलिस को बुलाया, पुलिस के आने के बाद आरोपी चुपचाप अपने घर चला गया। गनीमत ये रही कि इस घटना के बाद भी दूल्हा या लड़के वाले बिदके नहीं और शादी की रस्में पूरी कीं।
शुरुआत में हमने फिल्मों और टीवी सीरियल्स की बेवकूफियों की बात की थी। कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में दिखाया जाता है कि मांग में किसी पुरुष के हाथ से सिंदूर गिर जाए या कोई जबरन मांग भर दे तो शादी हो जाती है। इस नैरेटिव में एक बेहद ज़रूरी बात मिसिंग है। वो है लड़की का कंसेंट। उसकी इच्छा कि क्या वो उस पुरुष के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती है जो उसकी मांग में सिंदूर थोप रहा है।