देशी विदेशी फूलों से भगवान का हुआ भव्य श्रृंगार, दिव्य फूल बंगला में सजे भगवान का दर्शन कर धन्य हुए संत साधक





मां सरयू का पावन तट हुआ रोशन, असंख्य दीप से घाट हुआ जगमग, फूलबंग्ला झांकी के साथ हुई महाआरती
अयोध्या। रामनगरी में ज्येष्ठ अमावस्या के पर्व पर रामलला, कनक भवन व हनुमानगढ़ी सहित मां सरयू की भव्य फूल बंगला की झांकी सजी। इसमें देशी विदेशी फूलों से भगवान का भव्य श्रृंगार हुआ। इस झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु व संत आनंद में डूब गए। भीषण गर्मी में जहां एक ओर इंसान और पशु- पक्षी भी परेशान हैं वहीं धार्मिक नगरी अयोध्या के मंदिरों में मानव के रूप में की जाने वाली भगवान की सेवा व पूजा की कड़ी में उन्हें भीषण गर्मी से राहत दिलाने के भव्य फूल बगंला की झांकी सजाई गई। झांकी में आरकेट गेंदा नींबू कलर गेंदा मोंगरा बेला रजनीगंधा गुलाब सहित सैकड़ों प्रकार के फूलों का प्रयोग किया गया। वृंदावन के जगद्गुरू पीपाद्धाराचार्य श्रीमहंत बलराम दास जी महाराज व उनके शिष्यों द्वारा दो दशकों से फूल बगंला की झांकी सजाकर अपने आराध्य की सेवा की जा रही है।
रामलला हनुमानगढ़ी व कनक भवन में अपने आराध्य को फूलों के महल में दर्शन करने के लिए अयोध्या सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जगद्गुरू पीपाद्धाराचार्य श्रीमहंत बलराम दास ने बताया कि यह हमारा भाव है कि भगवान को भी गर्मी लगती है। हम संत भगवान के सुख में ही खुद को सुखी महसूस करते है। उन्होंने कहा कि अपने ठाकुर जी को फूलों के महल में देखकर परम आनद की प्राप्ति हुई। रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम के मंदिर में मंगलवार शाम फूलबंगला की झांकी सजाई गई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। भगवान रामलला को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगला की झांकी का आयोजन हुआ। मां सरयू के पावन तट को सजाकर दीपदान किया गया। आरती घाट को फूलों से सजाकर सरयू मां को फूलों के महल बनाकर विराजमान कराया गया।इसके बाद सौकड़ों बत्ती की महाआरती की गई।