




बड़ा भक्तमाल जी की छावनी में श्री राम शरण दास महाराज का चल रहा है 47 वां वार्षिकोत्सव, विशाल भंडारा आज
अयोध्या। श्री राम नगरी अयोध्या के सिद्ध पीठ श्री बड़ा भक्तमाल जी की छावनी के पूर्वाचार्य महंत रामशरण दास महाराज का 47 वां नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में रविवार को मंदिर में संचालित रामकथा का शनिवार को भव्य समापन हुआ। शाम को मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही साथ मंदिर में विराजमान भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया। भगवान फूल बंगलें में विराजमान रहें। यह महोत्सव श्री महंत कौशल किशोर दास महाराज के सानिध्य और आशीर्वाद के साथ मंदिर की उत्तराधिकारी महंत अवधेश कुमार दास महाराज के संयोजन में हो रहा है। महोत्सव में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी बल्लभाचार्य जी महाराज, महंत सुरेश दास, रामलला सदन पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य महाराज, रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण, महंत रामशरण दास, मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास, महंत मनीष दास,नागा लखन दास, पूर्व विधायक पवन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या संत महंत और भक्तगण और अधिकारी मौजूद रहे।