बड़े सरकार पुजारी रामशंकर शरण महाराज शिद्दत से शिरोधार्य हुए

DNA Live

November 26, 2022

रसिक उपासना परम्परा की शीर्षस्थ पीठ विअहुति भवन में विवाह महोत्सव शुरु

अयाेध्या। श्री राम लला की जन्मस्थली अयोध्या के रसिक उपासना परम्परा की शीर्षस्थ पीठ विअहुति भवन में सीता राम विवाह का उत्सव महीने में कुछ पंचमी को छोड़ कर के बाकी सभी पंचमी को भगवान का विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इसका मुख्य पर्व अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और यह पर्व अनंत श्री बड़े सरकार पुजारी रामशंकर शरण महाराज की पुण्यतथि से प्रारंभ होता है और इस अवसर पर अयोध्या के संतो महंतों ने श्री महाराज जी के 52 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। परंपरा के अनुसार इस मंदिर में विवाह उत्सव बड़े ही परंपरा के अनुसार मनाया जाता है और यह परंपरा बड़े सरकार ने ही स्थापित की है जो निरंतर चलती आ रही है।
अयाेध्यानगरी के संत-महंताें ने साकेतवासी बड़े सरकार के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस माैके पर विअहुति भवन के वर्तमान महंत वैकुंठ शरण महाराज ने कहा कि श्री बड़े सरकार अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत रहे। वह भजन-साधना में तल्लीन रहा करते थे। साथ ही साथ गाै और संत सेवी भी रहे। रामनगरी के सभी संत-महंत उनका आदरपूर्वक सम्मान करते थे। वह आजीवन मंदिर के उत्तराेत्तर विकास में लगे रहे। आश्रम का सर्वांगीण विकास किया। इस अवसर पर मणिराम दास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश कुमार दास, महंत अयोध्या दास, तिवारी मंदिर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, खाकचाैक श्रीमहंत बृजमाेहन दास, महंत जनार्दन दास, दशरथगद्दी महंत बृजमाेहन दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत रामलाेचन शरण, महंत अर्जुन दास, महंत रामकुमार दास, महंत रामप्रिया शरण, महंत प्रियाप्रीतम शरण, स्वामी छविराम दास,  विअहुति भवन के भोला बाबा पाठक जी, पुजारी विद्याभूषण, पार्षद पुजारी रमेश दास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment