कंकाल खरीद- बिक्री से जुड़े पांच लोग हिरासत में, एसडीएम ने शुरू करवाई जांच
हाजी फिरोज खान गब्बर ने भाजपा सरकार को गौ सेवा पर उठाया सवाल – कहा, भाजपा हर बात पर सिर्फ राजनीति करती है
सोहावल। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत बैदरापुर गोशाला के पास भारी मात्रा में मृत मवेशियों के कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल की खरीद और बिक्री के धंधे से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि मामले की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात एसडीएम सोहावल ने कही है।
रविवार दोपहर बाद बैदरापुर पशु आश्रय स्थल के पास मृत मवेशियों के कंकाल को कुछ लोग एक वाहन पर लादकर ले जाने वाले थे। इसकी भनक मीडिया कर्मियों को लग गई। इस दौरान वाह्य जनपद के मीडिया कर्मी पहुंच कर वीडियो बनाने लगे। इसके बाद गोशाला संचालकों सहित गांव में हलचल मच गया। हालांकि गोशाला के पास वाहन में भरे मृत मवेशियों के कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी रौनाही अक्षय कुमार मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मृत मवेशियों के कंकाल की खरीद और बिक्री से जुड़े पांच लोगों को पुलिस पकड़ कर थाने पर ले आई। जबकि ममाले की जानकारी मिलने पर एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर मामले की जांच पड़ताल भी शुरू करवा दिया है। स्थानीय लोग दबी जुबान यह सवाल उठा रहे थे कि गोशाला के मृत मवेशियों को दफनाने के बजाय कौवे और कुत्तों के लिए छोड़ रखा जाता है। बाद में कंकाल को बेच दिया जाता है। जबकि मृत मवेशियों को गोशाला में दफनाने का शासनादेश है।
समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने यह आरोप लगाया कि गोशाला की देखभाल में भी लापरवाही बरतते हैं। इस वजह से खान पान और सेवा के अभाव गोवंशीय मवेशियों की गोशाला में मौत हो जाती है। मवेशियों के मृत शरीर का अंतिम संस्कार भी ठीक तरह से नहीं होता। पक्षी और कौवे नोंचकर खाते हैं। बाद में गोशाला में पड़े मृत मवेशियों के कंकाल बेचने का भी धंधा होता है।गब्बर ने भाजपा सरकार को गौ सेवा पर सवाल उठाया। कहा भाजपा सरकार हर बात पर सिर्फ राजनीति करती है।
हालांकि गोशाला के पास पिकप पर भारी मात्रा में कंकाल मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गयी है। एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए बीडीओ सोहावल और पशु चिकित्साधिकारी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि कंकाल गोशाला के मवेशियों के हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच पड़ताल करवाई जा रही है।