काठिया मंदिर के ठाकुर जी के पाटोत्सव पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
अयोध्या। भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ काठिया मंदिर के ठाकुर जी के पाटोत्सव के अवसर पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का हुआ शुभारंभ। 17 अगस्त से महंत गणेश दास जी महाराज द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथम सत्र की कथा प्रारंभ हुई और द्वितीय सत्र की कथा सायं 4 बजे से 7 बजे तक 24 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी।
प्रथम दिन के प्रथम सत्र की कथा में व्यासपीठ से महंत गणेश दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा महात्मा की कथा को विस्तार से सुनाया। उन्होंने गोकर्ण उपाख्यान के माध्यम से जिओ के वास्तविक स्वरूप का बोध कराया। संसार के प्रपंच में ना पढ़कर नित्य निरंतर भगवान का भजन करते रहना चाहिए जिससे लोगो का कल्याण होता है और भगवान का भजन ही एक माध्यम है जिससे जीव का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम संकीर्तन ही कलिकाल में जीव को सद् गति प्रदान करने वाला है। इस अवसर पर ब्रह्म पीठाधीश्वर राम रतन देवाचार्य महाराज, सीताराम दास सूरदास सहित अन्यान संत महंत एवं भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए पधारे।