भवदीय पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला

DNA Live

November 19, 2022

अनेकता में एकता को दर्शाते हुए कई राज्यों के विशेष भोज्य पदार्थों की लगे स्टॉल, बच्चों के साथ अभिवावकों ने उठाया लुफ्त

अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमें सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मिश्रीलाल वर्मा, चेयरमैन पी.एन. वर्मा, प्रबंधक डॉ० अवधेश वर्मा, निदेशिका डॉ० रेनू वर्मा जी ने फीता काटकर किया। अनेकता में एकता को दर्शाते हुए कई राज्यों के विशेष भोज्य पदार्थों की दुकाने लगाई गईं जैसे देशी भोजन, पंजाबी, गुजराती, दक्षिण भारतीय तथा चीन के भोज्य पदार्थ सभी व्यंजनों को आकर्षक नाम भी दिए गए थे। जिसमें मुख्यतः इडली जंक्शन, फायर फ्राइड मोमोज़, स्नैक्स एण्ड गो कॉॅफी, लिट्टी चोखा-द टेस्ट ऑफ बनारस, भटूरा-ए-नज़ाकत, कई शॉट दही बताशे एवं सब्र का फल इत्यादि। मेले में आकर्षण का मुख्य केन्द्र क्रिएटिव कॉर्नर, गेम जोन, और किड् कॉर्नर रहे।
सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण दुल्हन की तरह सजा हुआ था, बच्चों एवं अभिभावकों ने सभी व्यंजनों एवं खेलों का आनन्द लिया। बाल मेले में विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने छात्रां में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार कर दिया। बच्चों ने नृत्य का भी आनन्द लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता मिश्रा एवं हेडमिस्ट्रेस आभा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री आरएन वर्मा, वित्त अधिकारी एम० अब्बास, संचालिका श्रीमती धारणा पाण्डेय, श्रीमती प्रियांक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी ने दी।

Leave a Comment