नजूल विभाग के रिकॉर्ड रूम को तत्काल सील करने की किया मांग
अयोध्या। राम नगरी में अवैध प्लाटिंग को लेकर भाजपा के नेताओं ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा की भाजपा के नेता राम नगरी को बदनाम कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को पवन पांडे ने नकली राम भक्त बताया है। अवैध प्लाटिंग के खुलासे के बाद पवन पांडे ने अयोध्या मंडल के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें आरोप लगाया है कि जमीन के इस गोरखधंधे में विकास प्राधिकरण नजूल विभाग व राजस्व विभाग के कई भ्रष्ट अफसर शामिल है। इनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।यही नहीं विकास प्राधिकरण के कुछ पटल व नजूल विभाग के रिकॉर्ड रूम को तत्काल सील कर देना चाहिए नहीं तो ये अफसर नजूल के रिकॉर्ड को भी जला सकते हैं। दरअसल अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की एक सूची जारी की है जिसमें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का नाम शामिल है।