भाजपा शासन में संविधान तक सुरक्षित नहीं : आर.के. चौधरी

DNA Live

February 23, 2022

बीकापुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के समर्थन में हुआ विशाल जनसभा, जुटे हजारों लोग, लगें अखिलेश यादव गब्बर भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे

सोहावल-अयोध्या। वर्तमान भाजपा सरकार बाबा साहेब के संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही है। अब भाजपा शाशन में संविधान भी सुरक्षित नही है। संविधान की रक्षा के लिए प्रदेश में सपा की सरकार लाना जरूरी है। उक्त उद्गार आज बीकापुर विधानसभा स्थित बड़ा गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक बड़ी जनसभा में संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी ने व्यक्त किया।
आरके चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरा दलित, पिछड़ों के साथ ही साथ सर्व समाज एकजुट होकर वर्तमान यूपी सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सपा सरकार आने पर क्षेत्र में किसी भी कमजोर वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा। इसलिए आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर सपा को मजबूत करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम खेलावन दादा एवं संचालन पूर्व प्रधान विरेंद्र यादव ने किया। इस जनसभा में हजारों लोगों के जुटने से जबरदस्त माहौल बन गया। चारों तरह हजारों समर्थक लगातार अखिलेश यादव गब्बर भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, प्रधान राम चंद्र रावत, शरद पासवान, पप्पू पासी, दयानंद पासी, अशोक पासी, ज्ञान पासी, जय सिंह यादव, अवधेश गोस्वामी, रिंकू रावत, जोखू राम, जित रावत, रामचेत यादव,घ् औरौनी पासवान, कल्लू पासी, गोलू, पासी, रंजीत कुमार पासी, सुनील कुमार पासी, राजू कुमार गौड़, अमित कुमार पासी, अजय कुमार पासी, सूरज कुमार पासी, सतीश कुमार पासी, राम धोक रावत, पवन रावत, सोमनाथ रावत, श्रीराम कोरी, जोखू लेखपाल, जगन्नाथ पासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment