अयोध्या। राम नगरी अयोध्या सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में आ गया है। भजन साधना तपस्या करने वाले संत और प्रतिदिन काम करके रोजी रोटी कमाने वाला गरीब तबका इस ठंड से काफी परेशान हो रहा है। ऐसे में समाजसेवी ही इन संतो महंतों और गरीब जनों के सहायक बने हुए हैं जो इस ठंड को देखते हुए ऐसे लोगों को कंबल प्रदान करते हैं जिन लोगों को इसकी आवश्यकता सबसे अधिक होती है। इसी क्रम में अयोध्या के अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक से जुड़े महंत श्री अयोध्या दास जी महाराज के रामघाट आश्रम पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वृहद भंडारे के साथ हजारों लोगों को कंबल वितरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रामनगरी के संतों महंतों और गरीब जनों को कंबल दिया गया कंबल पा करके उनके चेहरे खिल उठे। महंत अयोध्या दास जी महाराज ने बताया कि ठंड में सबसे अधिक परेशानी भजन तपस्या करने वाले संतों को होती है क्योंकि वह अपने लिए संसाधन इकट्ठा नहीं करते हैं ऐसे में राजकोट गुजरात के हमारे शिष्य सुखी देवी तुलसीदास वैष्णव के पुत्रगण प्रकाश कुमार विक्रम मुकेश के द्वारा अयोध्या के संतो महंतों वा गरीब जनों को कंबल वितरण किया गया। जिससे कि वह इस ठंड में आसानी से भजन पूजन और तपस्या कर सकें। इस अवसर पर महंत रामानंद दास, महंत राघव दास, महंत बाल योगी रामदास, महंत आनंद, करुणानिधान भवन के अधिकारी संत राम नारायण दास, महंत कमला दास रामायणी, महंत धर्मदास, महंत विजयराम दास सहित सैकड़ों संत महंत साधक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अपना आशीर्वाद प्रदान किए।