सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव 8 को आयेंगे अयोध्या, 9 को निकालेंगे रथयात्रा
अयोध्या। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है, खाद की बोरी में कटौती, कीटनाशक, बीज आदि के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई किन्तु किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। आम जनता छुट्टा जानवर, महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है आगामी 2022 में सपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है और इन्तजार कर रही है कि कब चुनाव हो जाय ताकि वर्तमान जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाय। उक्त बातें शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव ने कही। उन्होंने बताया कि 8 व 9 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनपद में आगमन हो रहा है जिसको लेकर समाजवादी युवजन सभा सम्पूर्ण जिले की सभी विधान सभाओं में अपने नेता के स्वागत के लिए पूरे दम खम के साथ तैयार है। युवजन सभा विजय रथ यात्रा में अच्छी भागीदारी सुनिश्चित करायेगी। सभी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष/महासचिव एवं पूरी विधानसभा कमेटी अपनी-अपनी विधानसभा में कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के चलते युवजन सभा ने 7 जनवरी को ब्लॉक स्तर होने वाली साइकिल यात्रा व जन चौपाल कार्यक्रम को 11 जनवरी से करने का निर्णय लिया है। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्लाक पर साईकिल यात्रा व जन चौपाल के माध्यम से जनता के बीच जाकर वर्तमान सरकार द्वारा जनता पर थोपी गई महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए वादा खिलाफी को उनके बीच रखने का काम किया जाएगा तथा समाजवादी नीतियों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पूर्व में किये गए जनहित के कार्यों को उनके बीच रखा जाएगा। इस मौके पर सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, युवजन सभा प्रदेश सचिव विकास यादव, युवजन सभा प्रदेश सचिव अरूण शुक्ला, युवजन सभा जिला महासचिव शारिक हुसैन, युवजन सभा जिला सचिव आशिक यादव भी मौजूद थे।