संकटमोचन हनुमान किला में हुआ विविध कार्यक्रम,समाजसेवी विकास सिंह व अमर सिंह ने संत धर्माचार्यों का किया अभिनन्दन
अयोध्या। वैष्णो नगरी अयोध्या सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में आ गया है। भजन साधना तपस्या करने वाले संत और प्रतिदिन काम करके रोजी रोटी कमाने वाला गरीब तबका इस ठंड से काफी परेशान हो रहा है। ऐसे में समाजसेवी ही इन संतो महंतों और गरीब जनों के सहायक बने हुए हैं जो इस ठंड को देखते हुए ऐसे लोगों को कंबल प्रदान करते हैं। जिन लोगों को इसकी आवश्यकता सबसे अधिक होती है। इसी क्रम में श्री बर्फानी दादा जी महाराज अन्न क्षेत्र द्वारा अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी खाकचौक और संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास जी महाराज के संयोजन में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वृहद भंडारे के साथ कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों संतों महंतों और गरीब जनों को कंबल दिया गया कंबल पा करके उनके चेहरे खिल उठे। श्री महंत परशुराम दास ने बताया कि ठंड में भजन पूजन करने के लिए कंबल की आवश्यकता संतो को होती है। संत ही ठंड से सबसे अधिक परेशान होता है। इसलिए अवध धाम में संतो और गरीब जनों को बृहद कंबल वितरण किया गया। इससे संत और गरीब जन सुखी हो करके भजन पूजन साधना और अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर श्री श्री 108 महंत राम चरण दास पुजारी जी महाराज, मंहत विजय रामदास सर्वेश्वर दास राम भजन दास रामप्रताप दास सहित समाजसेवी विकास सिंह समाजसेवी अमर सिंह विपिन सिंह बबलू जिला मंत्री भाजपा डॉ एम पी यादव नंदकिशोर जयसवाल रामजी भाई मुंबई वाले सहित सैकड़ों संत महंत साधक गरीब जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।