महंत राम किशन दास को संत धर्माचार्यों ने किया नमन

DNA Live

December 10, 2021


सीताराम मंदिर अंखड कीर्तन पंजाबी मंदिर के महंत चुने गए पवन कुमार दास व राम सुंदर दास
अयोध्या। रामनगरी के दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय वासुदेवघाट स्थित सीताराम मंदिर अंखड कीर्तन पंजाबी मंदिर का नया पवन कुमार दास व राम सुंदर दास को बनाया गया। जिन्हें गुरुवार काे समाराेह पूर्वक संत-महंताें ने कंठी, चद्दर और तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान किया। मंदिर के महंत राम किशन दास का साकेतवास हाे गया था। उसके बाद से मठ की गद्दी खाली चल रही थी। जिस पर उनके दो शिष्य पवन कुमार दास व राम सुंदर दास की ताजपोशी की गई। संतो ने कहा कि दोनो लोग मिलकर आश्रम का विस्तार करें। संत गौ सेवा करते रहे। रामनगरी के संतो ने कहा कि सीताराम मंदिर अंखड कीर्तन पंजाबी मंदिर के सारे उत्सव सवैया पूर्व के भातिं अनवरत चलता रहेगा इस बात का विशेष ध्यान ये दोनो महंत करेंगे। सीताराम मंदिर अंखड कीर्तन पंजाबी मंदिर के नवनियुक्त महंत पवन कुमार दास व महंत राम सुंदर दास  ने कहा कि उन्हें अयोध्या के संताें ने साधुशाही परंपरानुसार कंठी, चद्दर व तिलक देकर आश्रम महंती साैंपी है। वह मंदिर के नए महंत घाोषित किए गए हैं। मठ के सर्वांगीण विकास में हमेशा कृत संकल्पित रहेंगे। उनके द्वारा ऐसा काेई कार्य नही किया जायेगा, जिससे महंत पद व मंदिर की प्रतिष्ठा पर आंच आए। आश्रम में गाै, संत, विद्यार्थी एवं आगंतुक सेवा पहले की भांति सुचारू रूप से चलती रहेगी। आये हुए अतिथियों का स्वागत परम्परागत तरीकें से पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास व रामकचेहरी चारधाम के महंत शशिकांत दास ने किया।महंताई समारोह में मुख्य रूप से मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, श्रीराम बल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास महाराज, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश कुमार दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत अर्जुन दास,  विंदुगाद्याचार्य के कृपापात्र शिष्य मंगल भवन व सुंदर सदन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास, रामहर्षण कुंज महंत अयोध्या दास,महंत रामकुमार दास,पुजारी रमेश दास, सीताराम गौड़ सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे।

Leave a Comment