मानस केसरी अवध किशोर दास को संतो ने किया नमन

DNA Live

January 5, 2022

अयोध्या। भगवान सीताराम जी के साथ माता जानकी के भाई लक्ष्मी निधि और उनकी धर्मपत्नी  सिद्धिकुंवरि के साथ प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामहर्षण मैथिल आदि सख्यपीठ के आचार्य मानस केसरी अवध किशोर दास को रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने नमन किया। यह आयोजन आचार्य मानस केसरी अवध किशोर दास के उत्तराधिकारी मंदिर के वर्तमान महंत कमलेश्वर दास के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम में आये सभी संतो का विशेष स्वागत किया गया। इस मौके पर चारुशिला मंदिर से जगद्गुरू जी महाराज, राम हर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास,महंत सीताराम दास महात्यागी, संत राधव दास सहित रामनगरी अयोध्या के सभी मठ मंदिरों के संत साधक मौजूद रहे।

Leave a Comment