लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व रेल मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी तमिल काशी संगम के अवसर पर संगीत दुनिया के सुपरस्टार इल्लया राजा जी से उनके निवास चेन्नई में आत्मीय भेंट कर उन्हें भगवान श्री राम लला जी का दर्शन पूजन करने के लिये अयोध्या धाम आने का न्योता दिया। बता दें इल्लया राजा पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित है और अभी हाल ही में उन्हें राज्य सभा सांसद भी बनाया गया है।