संकटमोचन सेना व जीवन अमृत का उद्देश्य, आयुर्वेद कुंभ के जरिए आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने का लिया संकल्प
अयोध्या। संकटमोचन सेना व जीवन अमृत के तत्वावधान में संचालित दो दिवसीय आयुर्वेद कुंभ के जरिए आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। अंतिम सत्र में संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास द्वारा 15 युवा वैद्यों को यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महंत संजय दास महाराज ने कहा कि अयोध्या की धरती पर आयोजित हुए इस आयुर्वेद कुंभ ने यह साबित किया है कि आयुर्वेद के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। कुंभ के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में वैद्य नरेंद्र गुजराथी, वैद्य तपन कुमार, वैद्य अनंत वी धर्माधिकारी आदि ने युवा वैद्यों का मार्गदर्शन किया। आयुर्वेद के मर्मज चिकित्सकों ने युवाओं को आयुर्वेद की उपयोगिता से जन-जन को जागरूक करने की जिम्मेदारी है। बताया गया कि आयुर्वेद कुंभ जैसे आयोजन इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगें। आयोजन के संयोजक मंडल में शामिल वैद्य अभय व वैद्य इंद्रासन प्रजापति ने बताया कि दूसरे दिन स्टॉल लगाकार मरीजों को आयुर्वेद की उपयोगिता समझाई गई तो कई मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईंया भी दी गईं। बताया कि आयुर्वेद कुंभ में गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट, उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए वैद्यों ने अपने-अपने अनुभवों से युवा वैद्यों का मार्गदर्शन किया। समापन अवसर पर 15 वैद्यों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संकटमोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत दास, वैद्य बनवारी लाल, वैद्य अभय नारायण मिश्र, वैद्य प्रवीण जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।
