पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने प्रेस कांफ्रेंस कर अधिकारियों की जमीन खरीद मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा
भोलेनाथ की नगरी काशी को लूटा और अब राम की नगरी में लूट मचाने आए हैं,एमपी अग्रवाल जो पहले डीएम थे और अब कमिश्नर बन कर लूट कर रहे हैं
अयोध्या। जमीन खरीदारी में अधिकारियों के नाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता तथा उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मंत्री ने कहा योगी सरकार में राम के नाम पर अधिकारी और नेता लूट रहे है। सपा नेता तथा पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने प्रेस वार्ता में ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध जताई नाराजगी। कहा कि योगी सरकार के अधिकारी राम-राम जपते हैं। एमपी अग्रवाल जो पहले डीएम थे और अब कमिश्नर बन कर लूट कर रहे हैं।पहले वाले डीएम अनुज कुमार झा ने अभी अपने अधिकारियों के नाम जमीनें खरीदी।गरीबों को धमका कर उन्हें डरवाकर उनकी जमीनें अधिकारियों ने ली है और उसके नाम पर दलाली भाजपा नेताओं ने की है।नगर आयुक्त विशाल सिंह का बगैर नाम लिए तंज कसते हुए पवन पाण्डेय ने कहा हरिश्चंद्र का चोला पहने पहले भोलेनाथ की नगरी काशी को लूटा और अब राम की नगरी में लूट मचाने आए हैं।टैक्स के नाम पर साफ -सफाई के नाम पर न जाने कितने टैक्सों के नामों पर पर पिछले 2 वर्षों से अयोध्या में लूट की जा रही है।पूर्व राज्यमंत्री ने कहा दर्जनों बार अयोध्या मुख्यमंत्री आए हैंl और उनके अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं तो नैतिकता के आधार पर बाबा को इस्तीफा दे देना चाहिए।