रामकचेहरी मंदिर में भगवान लक्ष्मी-नारायण की हुई प्रतिष्ठा

DNA Live

June 3, 2022

मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा, संत धर्माचार्यों का हुआ अभिनन्दन

अयोध्या। रामजन्मभूमि के निकट रामकोट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पीठ रामकचेहरी चारधाम मंदिर में भी भगवान लक्ष्मी-नारायण के प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य उत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले भगवान के विग्रह के षोडशोपचार पूजन के बाद धूमधाम से उनकी शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर आनंद भवन-कनक भवन व बड़ा स्थान होकर अमावा मंदिर होकर वापस पर गंतव्य पर लौटी। यात्रा की वापसी पर आरती-पूजन के उपरांत भगवान के विग्रहों को सिंहासन पर प्रतिष्ठित किया गया। इसके उपरांत भगवान के कल्याणोत्सव भी विधि विधान से आयोजित हुआ। तदुपरांत अनुष्ठान की पूर्णाहुति हवन-पूजन से हुई। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन हुआ और संत-महंतों का अभिनंदन मंदिर के महंत शशिकांत दास व पत्थर मंदिर महंत मनीष दास ने किया।
मंदिर में भगवान राम-जानकी के अलावा भगवान जगन्नाथ के विग्रह पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा मां दुर्गा के मंदिर के अतिरिक्त शिवालय भी है। मंदिर महंत शशि दास ने बताया कि लखनऊ के भक्त अजय रस्तोगी व उनके दो भाईयों श्याम रस्तोगी व राम रस्तोगी ने संयुक्त रुप से भगवान की प्रतिष्ठा करने की इच्छा व्यक्त की थी। महंत शशिदास दास ने बताया कि भक्तों के आग्रह को स्वीकार करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामवल्लभा कुंज के महंत रामशंकर दास वेदांती, रंगमहल महंत रामशरण दास, जानकी घाट के महंत जन्मेजय शरण, बड़ा भक्तमाल महंत अवधेश दास, महंत रामकुमार दास, महंत गिरीश दास, महंत रामजी शरण, महंत अंजनी शरण, महंत अर्जुन दास, रामजन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, डा. अनिल मिश्र, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, पार्षद रमेश दास के अलावा महंत सुरेन्द्र दास सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Comment