रामकोट में बंदिशों से आहत है संत धर्माचार्य

DNA Live

October 11, 2022

चेंकिग बैरियर पर बिना वजह रोकटोक उचित नहीं: महंत माधव दास

अयोध्या धाम के जनप्रतिनिधि गैरजिम्मेदार, जनता के सुखदुख से नही है सरोकार

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला का दिव्य भव्य मंदिर बनने से पूरी अयोध्या समेत पूरा देश आनंदित है।तो वही रामजन्मभूमि से सटे रामकोट मोहल्ला निवासियों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। रामकोट की समस्या अब और विकराल रुप ले ली है। मोहल्ले में प्रवेश के सारे मार्गों पर चेकिंग बैरियर पर हमेशा स्थानीय निवासियों व पुलिस से टकराव की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासी के यहां गाड़ी आती है तो चेकिंग के नाम पर पुलिस वाले उन गाड़ियों को रोक देते हैं जिससे काफी जद्दोजहद करना पड़ता है या फिर उच्चाधिकारी को फोन करे तब वह गाड़ियां एंट्री होती है। इससे उनकी समस्या और भी विकराल रूप ले चुकी है। इससे संत, महंत भी आहत हैं। निर्वाणी अनी अखाड़ा के पूर्व प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी के महंत महंत माधव दास व्यथित होकर कहते हैं कि अयोध्या धाम के जनप्रतिनिधि बिल्कुल गैर जिम्मेदार हैं वह केवल वोट के नाम पर मिलते हैं जन समस्या से उनका कोई सरोकार नहीं है। हम लोग कितना परेशान होते हैं हमारे गायों के लिए भूसा आदि यह हमारे स्थान पर कोई संत व शिष्य परिकर आते हैं तो उनको नहीं आने दिया जाता है चेकिंग बैरियर पर ही गाड़ियां रोक ली जाती हैं यह कहां का न्याय है। हम लोग एक बैठक करके बहुत जल्द जिला प्रशासन से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

Leave a Comment