भारत में यह 15 वां एक्सक्लूजिव ब्रांड आउटलेट है: संजीव त्रिपाठी
लोकल फॉर वोकल के उद्देश्य पर बीएल एग्रो 7 वर्षों में शीर्ष खाद्य एफएमसीजी कंपनियों में उभर कर आई
अयोध्या। पवित्र शहर अयोध्या में नरिश ब्रांड का पहला आउटलेट ब्रांच ओपन करते हुए मुझे खुशी महसूस हो रही है क्योंकि भगवान श्री राम के शहर में बुनियादी मूल्यों के साथ शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी होगी यह उद्गार भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी की ब्रांच अयोध्या में लांच करते हुए बीएल एग्रो के नेशनल बिजनेस हेड संजीव त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि भारत में यह 15 वा एक्सक्लूजिव ब्रांड आउटलेट है। आउटलेट ब्रांच का शुभारंभ महंत रामविलास वेंदाती जी महाराज व बिजनेस हेड संजीव त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। नया घाट स्थित जानकी महल रोड पर स्टोर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने बताया कि उत्पादों की उचित और बड़ी रेंज होगी जिसमें दाले, अनाज, मेवे, रेडी टू कुक, पापड़, अचार, मुरब्बा, मसाले, खाद्य तेल आदि शामिल है। नरिश ब्रांड दो हजार अट्ठारह में पोषण के वादे के साथ अस्तित्व में आया और इस ब्रांड के अंतर्गत आम भारतीय रसोई के उपयोग में किए जाने वाले खाद्य उत्पादों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है और इस उत्पाद में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के तत्व मिले हुए हैं जो सबसे ज्यादा पोषक तत्व सुनिश्चित करते है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के लोकल फॉर वोकल अभियान की अगुवाई के तौर पर बीएल एग्रो हाल के 7 वर्षों में शीर्ष खाद्य एफएमसीजी कंपनियों में उभर कर आई है। उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कई सालों से अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है।