राम उदार दास जी महाराज को संतो ने किया नमन

DNA Live

December 19, 2021

अयोध्या। संतो क तपोस्थली अयोध्या में हजारों मंदिर हैं और अनेकों भजनानंदी संत हुए हैं जिनकी तपस्या सेवा और भजन आज भी लोग स्मरण करते हैं वासुदेव घाट स्थित सिद्ध पीठ मौनी माझा मंदिर के महंत पूज्य राम उदार दास जी महाराज इन्हीं संतो की मणि माला में से एक है। श्री महाराज जी की 41वी पुण्यतिथि पर अयोध्या के संतो महंतों ने भाव रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि श्री महाराज जी हमेशा प्रभु श्री राम के नाम स्मरण में लगे रहते थे और शेष समय जो मिलता था उसमें गौ सेवा संत सेवा अतिथि सेवा करते रहते थे। यह वही स्थान है जहां संतों की सेवा स्थापना काल से चलती आ रही है और आगे भी निरंतर चलती रहेगी। महाराज जी की पुण्यतिथि पर महंत राम प्रिया दास जी महाराज ने कहा कि श्री महाराज जी सेवा को ही सर्वस्य मानते थे और निरंतर सेवा करते रहते थे उन्हीं अनुकरण करते हुए मंदिर में गौ सेवा संत सेवा अतिथि सेवा निरंतर चल रही है। महंत प्रेम नारायण दास जी महाराज ने श्री महाराज जी के पुण्यतिथि पर पधारे संतों का स्वागत सत्कार किए और कहे कि श्री महाराज जी सेवा को ही धर्म मानते थे आज आश्रम में उनके ही निर्देशन में सारी सेवाएं चल रही हैं। आये हुए अतिथियों के स्वागत में पुजारी धनेश्वर दास लगे रहें।श्री महाराज जी की पुण्यतिथि की श्रद्धांजलि सभा में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण, अधिकारी राजकुमार दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, महंत नागा राम लखन दास , महंत अर्जुन दास,महंत जयराम दास, महंतराजू दास महंत बाल योगी रामदास , महंत पवन कुमार दास अधिकारी राम उजागर दास रामायणी रामदास दयालु सहित सैकड़ों संतो महंतों ने श्री महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment