राम प्रिया कुंज मंदिर में श्री रामकथा महोत्सव का उल्लास चरम पर
अयोध्या। रामनगरी के राम प्रिया कुंज मंदिर में श्री रामकथा महोत्सव का उल्लास अपने चरम पर है। व्यासपीठ से श्री रामकथा की अमृत वर्षा प्रख्यात कथावाचक महंत उद्धव शरण जी के श्री मुख से हो रहा है। कथा के द्धितीय दिवस में उद्धव जी महाराज ने कहा कि राम कथा तन-मन को पवित्र कर उज्ज्वल करने के साथ-साथ जीवन शैली और आत्मा को नया रूप देती है। श्री रामकथा का महत्व हमेशा से है और आगे भी रहेगा। यह भगवान के लीला चरित्र गुणों की गाथा है। इसके श्रवण और कथन के प्रति हमेशा एक नवीनता का भाव बना रहता है।व्यासपीठ से उद्धव जी ने शिव विवाह का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव परिवार में जितनी विसंगतियां हैं इतनी किसी की परिवार में नहीं होगी किंतु शिवजी जितने आनंद में रहते हैं उतने आनंद में कोई नहीं रह सकता क्योंकि शिव जी ने अपना संबंध भगवान श्रीराम से जोड़ लिया, राम जी से जो अपना संबंध जोड़ लेगा वो सदैव आनंद में ही रहेगा। कथा के पूर्व व्यासपीठ का पूजन यजमान मिहीलाल पटेल दमोह मध्यप्रदेश ने किया।