राम मंदिर मार्ग पर चलेगा बुलडोजर, भक्तिपथ को खाली कराने के लिए प्रशासन ने कराई मुनादी

DNA Live

October 30, 2022

कार्तिक मेले की तैयारियों में जुटे व्यापारी हुए चिंतित, प्रशासन से मेला तक की मांगी मोहलत

अयोध्या। श्रृंगारहाट से रामजन्मभूमि मार्ग को भक्तिमार्ग के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो चली है। प्रशासन ने दुकानदारों को इस मार्ग को तत्काल खाली करने के लिए कहा है। खाली न करने पर 30 अक्टूबर रविवार को बुलडोजर चलाने की भी चेतावनी दी है। इसको लेकर शनिवार को प्रशासन द्वारा क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई। इस बीच एक नवंबर से शुरू हो रहे कार्तिक मेले की तैयारियों में जुटे व्यापारी चिंतित हो गए हैं और प्रशासन से मेला तक की मोहलत मांग रहे हैं।
भक्तिपथ निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस मार्ग पर करीब 170 दुकानदार पूरी तरह से विस्थापित हो रहे हैं। जिनके दुकान के पीछे जमीन है, वे अपनी दुकानें पीछे बनवा रहे हैं। विस्थापितों को स्थापित करने का खाका भी प्रशासन ने खींच लिया है। ऐसे में भक्तिपथ मार्ग पर से अब तक जिन दुकानदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया है उनके लिए शनिवार को मुनादी कराई गई और तत्काल जगह खाली करने को कहा गया है।
अन्यथा की स्थिति में रविवार से बुलडोजर चलाने की भी चेतावनी प्रशासन द्वारा दी गई है। मेले को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने नई दुकान बनवाने के बाद भी छोड़ी गई पथ की भूमि पर आगे बढ़ाकर दुकान लगा रखी है। इसको लेकर प्रशासन सख्त नाराज है।
वहीं दूसरी तरफ कार्तिक मेला एक नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारी में जुटे दुकानदारों को प्रशासन ने झटका दिया है। उनसे तत्काल दुकानें हटाने व चयनित जगह को खाली करने के लिए कहा जा रहा है। व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता नंदू ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक पूरी तरह से विस्थापित हो रहे दुकानदारों की सूची नहीं दी गई है।
आशंका है कि पूर्ण रूप से ज्यादा दुकानदार विस्थापित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन ने कम लोगों की ही सूची बनाई है।

Leave a Comment