रोजा इफ्तार में मांगी अमन-चैन की दुआ

DNA Live

April 23, 2022

इफ्तार और सेहरी के वक्त मांगी गई दुआ होती है कबूल : नन्हे मिंया

अयोध्या। रमजान का मुबारक महीना तमाम महीनों में अफजल होता है। यूं तो हम पूरे साल कई महीनों में रोजा रखते हैं जैसे शबे बरात और शबे मेराज का रोजा लेकिन जो फजीलतें और रहमतें रमजान के रोजे रखने में मिलती है वह किसी और महीने में नहीं।

उक्त बातें रामनगरी के गंगा जमुनी तहजीब के सबसे बड़े झंडाबरदार समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मिंया ने कही। उन्होंने कहा कि वैसे तो रमजान का पूरा महीना और हर एक लम्हा फजीलत वाला होता है लेकिन सेहरी और इफ्तार का वक्त एक ऐसा वक्त है जब रमजान के महीने में इन दोनों वक्त मांगी गई दुआ अल्लाह ताला के द्वारा कबूल की जाती है। इसलिए हर मुसलमान को इन दो वक्तों में अल्लाह से ज्यादा से ज्यादा दुआ मांगनी चाहिए और बाकी वक्तों में अल्लाह की दिल से खूब इबादत करनी चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मोहम्मद इमरान अंसारी ने कहा कि हदीसों में आया है कि अल्लाह तीन लोगों की दुआएं कभी रद नहीं करता और उन्हें हमेशा कबूल फरमा लेता है। वह तीन आदमी हैं, रोजेदार, आदिल बादशाह और मजलूम द्वारा मांगी गई दुआ। इमरान कहते हैं कि रोजेदार की दुआ हमेशा इफ्तार के वक्त कबूल कर ली जाती है।यहां तक कि इस मुबारक महीने की इतनी फजीलत है कि रमजान के पूरे महीने में हर रोज हर शख्स की एक न एक दुआ कबूल होती है। वे कहते हैं इफ्तार के समय दुरूद ए पाक पढ़ने के बाद आप जो दुआ और हाजत आप मांगना चाहते हैं। उसे भी जरूर शामिल करें।किसी भी दुआ की शुरुआत अल्लाह की तारीफ फिर, प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम पर दुरूद भेजने के बाद तमाम उम्मते मोहम्मदिया के हक में दुआ करनी चाहिए।इसके बाद अपनी निजी हाजतों की दुआ मांगनी चाहिए ऐसा करने से अल्लाह हमारी दुआ जल्दी कबूल करता है। रोजा इफ्तार कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने कहा कि रमजान के मुबारक महीने चल रहा है। अल्लाह सभी की दुआ कबूल करे। सभी खुश रहें। इस रोजा इफ्तार में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इफ्तार के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।

समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मिंया व उनके दोनो पुत्र मोहम्मद इमरान अंसारी व सुल्तान अंसारी ने रोजा अफ्तार का बड़ा ही दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इफ्तार के बाद कारी मोहम्मद असलम हाफिज जी इमाम ने मस्जिद बिलाल सुतहाटिया में रोजेदारों को नमाज मगरिब अदा कराई गई। इस दौरान अख्तर अली मुखिया, महताब खान, बिलाल अहमद, मंजूर अहमद, सैफ, कैफ, आजम खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहें।

Leave a Comment